रांचीः चुटिया थाना क्षेत्र के एक घर को चोरों ने निशाना बनाया है. करीब 40 लाख के सामान की चोरी कर ली. घर के लोग बाहर गए हुए थे. वापस लौटने पर उन्हें चोरी का पता चला. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुटी है.
बता दें कि रांची के चुटिया स्थित कृष्णापुरी कॉलोनी में चोरों ने बंद घर को निशाना बनाया. घर के लोग 25 दिनों से बाहर गए हुए थे. चोर ताला तोड़कर घर में घुसे और लगभग 40 लाख के सामान पर हाथ साफ किया है. जब घर के लोग वापस लौटे तो उन्हें घटना के बारे में पता चला. जिसके बाद घरवालों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और तफ्तीश में जुट गई है.