पालमू: एनएच 98 पर सड़क हादसा हो गया. जहां शहर के भव फैक्ट्री मोड़ के पास एक बेकाबू हाइवा ट्रक ने एक 30 वर्षीय महिला को कुचल दिया. इस घटना में मौके पर ही महिला की मौत हो गई. महिला की पहचान थाना क्षेत्र के सड़मा गांव के रहने वाले राकेश कुमार पासवान के पत्नी उर्मिला देवी के रूप में की गई.
बताया जा रहा है कि बाइक पर सवार पति पत्नी दोनों छत्तरपुर शहर की ओर जा रहे थे. इसी बीच रविवार दोपहर एनएच 98 भव फैक्ट्री मोड़ पर बाइक से सड़क पार करने के दौरान दोनों पति पत्नी तेज रफ्तार हाइवा की चपेट में आ गए और मौके पर ही महिला की मौत हो गई. जबकि उसका पति राकेश कुमार पासवान गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, हाइवा चालक वाहन लेकर फरार हो गया. इधर हादसे की सूचना मिलने के बाद छत्तरपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई.
स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक के परिजन बिल्कुल गरीब परिवार से आते हैं. वहीं, घटना से आक्रोशित लोगों ने एनएच 98 जाम कर दिया और मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग करने लगे. लोग पुलिस से मांग कर रहे हैं कि हाइवा ट्रक को अविलंब पकड़ा जाए. पुलिस फिलहाल मृत महिला के शव को जब्त कर अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है.