खूंटी। खूंटी पुलिस ने सम्राट गिरोह के सरगना जयनाथ साहू को रिमांड पर लिया है। पुलिस खूंटी थाना कांड संख्या 24/14 शराब कारोबारी वीरेंद्र जायसवाल उर्फ वीरेन हत्याकांड मामले में जयनाथ से पूछताछ करेगी। इस मामले में जयनाथ साहू का नाम सामने आया था। खूंटी जिला के दो दर्जन कांडों में जयनाथ की संलिप्तता रही है। खूंटी पुलिस जयनाथ को जेल से लेकर थाना पूछताछ के लिए आ चुकी है।
क्या है मामला
पुलिस के अनुसार 6 फरवरी 2014 की शाम बाइक सवार दो अपराधियों ने वीरेंद्र कुमार जायसवाल उर्फ वीरेन की गोली मारकर हत्या कर दिया था। पुलिस की जांच में खुलासा हुआ था कि सम्राट गिरोह के सरगना जयनाथ साहू के निर्देश पर हत्या हुई थी। इस मामले में खूंटी थाना में 24/14 दर्ज करायी गयी थी। इस मामले में पुलिस ने शूटरों को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा था।