कोडरमा:चंदवारा थाना में बरही विधायक उमा शंकर अकेला की ओर से धरने का आयोजन किया गया. इस धरने के दौरान हंगामा हो गया. विधायक और थाने में पदस्थापित एएसआई रंजीत झा के बीच नोकझोंक शुरू हो गई. बताया जा रहा है कि बरही विधायक उमा शंकर अकेला एक महिला की फरियाद पर कार्रवाई नहीं होने के खिलाफ चंदवारा थाना के समक्ष धरने पर बैठे थे.
यह हंगामा एएसआई को महंगा पड़ा और एसपी ने कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया है. विधायक अपने समर्थकों के साथ धरना दे रहे थे. इसी दौरान चंदवारा थाना में पदस्थापित एएसआई रंजीत झा धरनास्थल पहुंचे और धरना पर बैठे विधायक के साथ नोकझोंक करने लगे.
देखते देखत नोकझोंक की यह घटना हंगामें में तब्दील हो गई. इस घटना की सूचना मिलने के बाद एसडीपीओ अशोक कुमार भी मौके पर पहुंचे और विधायक को समझाने का प्रयास किया.