रांची। श्री श्री 108 सोरेन परिवार जिसने पूरे देश में 108 संपत्तियां खरीदी हैं,वह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के प्रश्नों का जवाब देने की जगह ध्यान भटकाने के लिए एक नया नैरेटिव रचने की कोशिश कर रहा है।
बाबूलाल मरांडी हर प्रश्न का जवाब देंगे। लेकिन पहले सोरेन परिवार को बताना चाहिए कि उन्होंने नेमरा में कौन से नोट छापने की मशीन लगा रखी है जिससे पिछले 15-20 वर्षों में उन्होंने 100 से ज्यादा संपत्ति खरीदा।और इस मशीन को ऑपरेट करने का तरीका तो आम आदिवासियों को भी सिखाना चाहिए ताकि उनके जीवन में भी बदलाव आ सकें।
माननीय मुख्यमंत्री को याद रखना चाहिए कि जनता ने उन्हें वोट दिया है। लूट की छूट का लाइसेंस नहीं दिया है। उन्हें अभी भी अपने परिवार के द्वारा खरीदी गई संपत्ति के आय का स्रोत बताना चाहिए और प्रश्नों से नहीं भागना चाहिए।बहरहाल उनकी चुप्पी और झामुमो के इस मुद्दे पर आक्रामकता असलियत बयां कर रहा है।