रांची। लोगों की हत्या करने गांव पहुंचे जेल में बंद कुख्यात अपराधी जयनाथ साहू गिरोह के तीन अपराधियों को आज ग्रामीणों ने घेर कर पकड़ लिया। ग्रामीणों के चंगुल में आए अपराधियों में लापुंग थाना के ग्राम डाड़ी निवासी सोनू पंडित और रंथू साहू और मुकेश साहू शामिल है। गिरफ्तार सोनू पंडित और रंथू साहू अपने ऑल्टो कार से गोविंदपुर पहुंचे थे,और दीपक होटल में चाय पी रहे थे, जिसकी जानकारी ग्रामीणों को हो गयी उसके बाद सभी एक जुट हो कर दोनों को धर दबोचा।
ग्रामीण दोनों का सेंदरा करने वाले थे,उसके पहले किसी ने पुलिस को सूचना दे दी,उसके बाद जरियागढ़ थाना की पुलिस ठीक सेंदरा से पहले गांव पहुंच गयी,और दोनों को ग्रामीणों की चंगुल से छुड़ा कब्जे में ले लिया। पुलिस की समय पर मौजूगी से ही आज दोनों की जान बच गयी। बाद में दोनों को लापुंग थाना पुलिस अपने साथ डाड़ी ले गयी जहां उनकी निशादेही पर तीसरे शूटर मुकेश साहू को भी गिरफ्तार कर लिया।
मालूम हो कि तीनों शूटरों ने 2016 में गोविंदपुर के टिंबर मालिक कैलाश सोनी की गोली मार कर हत्या कर दी थी। कुछ दिनों पहले ही ये अपराधी जेल से छूट कर आये और इधर उधर घूम रहे थे। मालूम हो कि खूंटी,गुमला,रांची जिले में अपने वक्त के आतंक रहे कुख्यात अपराधी जयनाथ साहू गिरोह के शूटरों द्वारा बीती रात गोविंदपुर नदी किनारे शिव मंदिर के नजदीक के पोल में पोस्टर लगा कर गांव के शिव कुमार केशरी,रुपेश सोनी,विक्रम और विजय साहू की हत्या करने की बात कही गयी थी।
पोस्टर देखने के बाद गांव के लोग दहशत में थे,आज सुबह गांव में गणेश पुजा की भीड़ थी, पूजा स्थल पर आयोन समिती के रुपेश सोनी शिव कुमार केशरी विक्रम के अलावा विजय साहू सहित काफी तादाद में महिला पुरुष व बच्चे की भीड़ जमा थी,जिसका फायदा उठा कर सम्राट गिरोह के शूटर सोनू पंडित,रंथू साहू सहित तीन हथियार बंद अपराधी उक्त चारों की हत्या की नियत से जा घुसे जिन्हें देख गांव के लोग पहचा गये,इसकी जानकारी ग्रामीणों को हो गयी,उसके बाद ग्रामीण जमा हो कर तीनों को दबोच लिया।
मालूम हो कि वर्ष 2016 में सम्राट गिरोह के शूटरों ने गोविंदपुर बस्ती के टिंबर के मालिक कैलाश सोनी की गोली मार कर हत्या कर दी थी,जिसके बाद उग्र ग्रामीणों ने लापुंग थाना के डाड़ी गांव जा कर सम्राट गिरोके शूटर मुकेश साहू के घर को आग के हवाले कर दिया था। बीती रात चिपकाये गये पोस्टर में उसी घटना के बदले में रुपेश सोनी शिव,कुमार केशरी,विजय साहू और विक्रम की हत्या की धमकी दी गयी थी। गिरफ्त में आये अपराधियों से पुलिस पूछताछ कर रही है।