रांची: हेमंत सरकार में मंत्री सत्यानंद भोक्ता और कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव रायपुर गए हैं. सत्यानंद भोक्ता वहां पर यूपीए के विधायकों के साथ रायपुर के मेफेयर रिसॉर्ट में ठहरेंगे. पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के जाने की बात सामने आई थी लेकिन एन वक्त कार्यक्रम में बदलाव हो गया और मंत्री सत्यानंद भोक्ता रायपुर गए.
माना जा रहा था कि मुख्यमंत्री खुद रायपुर के मेफेयर रिसॉर्ट में ठहरे सत्ताधारी दल के विधायकों और मंत्रियों से मिलेंगे और आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे. यह भी कयास लगाए जा रहे थे कि मुख्यमंत्री अपने चार मंत्रियों को लेकर रांची भी लौटेंगे. इसकी वजह भी है. दरअसल, 1 सितंबर यानी कल ही कैबिनेट की बैठक होनी है. संभव है कि इसी वजह से यह कवायद की जा रही हो.
दूसरी एक और बात यह है कि कल यूपीए विधायकों को रायपुर भेजने के लिए खुद मुख्यमंत्री एयरपोर्ट पहुंचे थे. उनके रायपुर नहीं जाने पर भी कई तरह की चर्चाएं होती रहीं. अनुमान लगाया जा रहा है कि मुख्यमंत्री रायपुर जाकर सत्ताधारी दल की एकजुटता दिखाएंगे. आपको बता दें कि 25 अगस्त को सीएम के नाम खनन लीज मामले में उनको विधायक पद से अयोग्य करार देने के लिए चुनाव आयोग की सिफारिश राजभवन आई है लेकिन अभी तक राजभवन की तरफ से स्थिति स्पष्ट नहीं की गई है. उसी दिन से झारखंड में ऊहोपोह की स्थिति बनी हुई है.