चाईबासा : चाईबासा के पांड्राशाली थाना क्षेत्र में मानवता को शर्मशार करने वाली घटना सामने आयी है। यहाँ पर 13 वर्षीय एक किशोरी की दुष्कर्म के बाद हत्या कर बॉडी को झाड़ियों में फेंका गया था। जिसका पुलिस ने खुलासा करते हुए 24 घंटे के अंदर आरोपी विजय सिंह बानरा को गिरफ्तार कर लिया है।
चाईबासा एसपी आशुतोष शेखर को मिली गुप्त सूचना पर आरोपी को पकड़ा गया है।गिरफ्तार आरोपी विजय सिंह रिश्ते में मृतका का चचेरा भाई लगता है।पुलिस पूछताछ में आरोपी ने इस बात को स्वीकार किया है। वहीं, उसने कहा कि किशोरी से सब को बता देने की बात बोली। जिसके बाद पकड़ाने के चलते उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने गिरफ्तार युवक विजय का मेडिकल जांच करायी है। इस मामले में आरोपी विजय के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है।
क्या है मामला
चाईबासा के पांड्राशाली थाना क्षेत्र में एक 13 वर्षीय किशोरी की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी। घटना सोमवार शाम की है। लेकिन, मामला तब सामने आया जब किशोरी का शव मंगलवार को झाड़ियों से बरामद किया गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर चाईबासा सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां से शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया। घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गांव के ही विजय सिंह बानरा और उसकी पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ है। इस पूरे प्रकरण में विजय आरोपी है। उसकी पत्नी को जांच के बाद छोड़ दिया गया है।