रांची । सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के एक घर से पुलिस ने मंगलवार को धर्मेंद्र यादव का शव बरामद किया है। स्थानीय लोगों ने आशंका जताई है कि व्यक्ति की हत्या की गई है। घटना की सूचना मिलते ही सुखदेव नगर थाना प्रभारी ममता कुमारी मौके पर पहुंची और जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।
बताया गया कि मृतक लेबर का काम करता था और पत्नी लोगों के घरों में खाना बनाने का काम करती है। घटना के वक्त बच्चे भी सुबह स्कूल में पढ़ने गए थे और पत्नी भी काम के लिए निकल चुकी थी। घर में कोई नहीं था। थाना प्रभारी ने बताया कि मृत व्यक्ति के मुंह से काफी ब्लड निकला हुआ था। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत होता है । पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।