रांची। अपराध अनुसंधान विभाग (सीआईडी) ने मोमेंटम झारखंड में वित्तीय अनियमितता के आरोप की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम का गठन किया है। सीआईडी आईजी असीम विक्रांत मिंज ने गुरुवार को बताया कि इस मामले की जांच करने के लिए टीम का गठन किया गया है। तीन सदस्यीय टीम में एक डीएसपी, एक इंस्पेक्टर और एक सब इंस्पेक्टर को शामिल किया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गयी है।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सहमति के बाद गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने इससे संबंधित आदेश बीते 30 जुलाई को जारी कर दिया था। आदेश की कॉपी उद्योग विभाग के प्रधान सचिव और डीजीपी को भी भेजी गई थी। आदेश में सीआईडी को मोमेंटम झारखंड-ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट-2017 के दौरान हुए व्यय की जांच गहनता से करने को कहा गया था।
मोमेंटम झारखंड का आयोजन वर्ष 2017 में हुआ था। आरोप है कि इसमें जिन 11 कंपनियों के साथ करार हुआ था, उसका गठन आयोजन से कुछ माह पहले ही हुआ था। मोमेंटम झारखंड के दौरान कुल 238 एमओयू हुए थे, जिनमें से 13 एमओयू विदेशी कंपनियों, 74 झारखंड की कंपनियों और शेष अन्य राज्यों की कंपनियों से हुए थे। केवल 25 एमओयू में 22 कंपनियों को 350 एकड़ जमीन आवंटित की गई थी।