धनबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट आत्मनिर्भर भारत और मेक इन इंडिया को बल देने के लिए आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर IIT-ISM धनबाद में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2022 का आयोजन किया जाएगा. देश के जाने-माने शिक्षण संस्थान में से एक IIT-ISM धनबाद फिर से इतिहास रचने जा रहा है.
25-26 अगस्त को केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के इनोवेशन सेल के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की ओर से दिए गए छह इंडस्ट्रीज बेस्ड समस्याओं के समाधान के लिए देश के विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेज से आये छात्र सॉफ्टवेयर विकसित करेंगे. देश के 21 प्रतिष्ठित तकनीकी संस्थानों के 113 छात्र-छात्राएं यहां जुटेंगे. जिन्हें 19 टीम में बांटा गया है. यह जानकारी मेकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रो अजित कुमार एवं आईआईटी आइएसएम के निदेशक डॉ राजीव शेखर ने दी.
इसके तहत IIT-ISM धनबाद का स्मार्ट इंडिया हैकथान के लिए देश के 75 नोडल केंद्रों में से एक केंद्र के तौर पर चयन किया गया है. यह केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के इनोवेशन सेल की एक राष्ट्रव्यापी पहल है. यह विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए छात्रों को एक मंच प्रदान करता है.
IIT-ISM धनबाद में केंद्रीय पुस्तकालय के चौथे तल पर 25 और 26 अगस्त को कुल 36 घंटे तक उद्योगों एवं अन्य संगठनों की समस्याओं का समाधान इन छात्रों के द्वारा निकाला जाएगा. केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्रालय की ओर से छह समस्याएं दी गई हैं. समस्या के हल के लिए सॉफ्टवेयर विकसित करने के लिए 21 तकनीकी संस्थानों की 44 छात्राओं सहित कुल 113 विद्यार्थी 25 अगस्त की सुबह 9.33 बजे से 36 घंटे के लिए एसआइएच में विचार-मंथन करेंगे.