रांची। झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार से प्रवर्त्तन निदेशालय के अधिकारियों ने मंगलवार को तीसरे दिन भी पूछताछ जारी रही। वहीं अधिवक्ता राजीव कुमार से पूछताछ के बाद अब ईडी ने कोलकाता के व्यवयासी अमित अग्रवाल को समन जारी कर पूछताछ के लिए रांची स्थित क्षेत्रीय कार्यालय बुलाया है। वहीं सत्ता के करीबी व्यवसायी अमित अग्रवाल को पूछताछ के लिए समन किये जाने पर बीजेपी नेताओं ने सीएम हेमंत सोरेन से सवाल किये है।
अधिवक्ता राजीव कुुमार को पश्चिम बंगाल पुलिस ने कोलकाता में ही 50 लाख रुपये नकद के साथ गिरफ्तार किया था। जिसके बाद यह बात सामने आयी थी कि पीआईएल मैनेज करने के लिए अधिवक्ता राजीव कुमार और व्यवसायी अमित अग्रवाल के बीच एक करोड़ की डील हुई थी। डील की इसी राषि में से पहली किस्त के तौर पर 50 लाख लेने राजीव कुमार कोलकाता गये थे।
प. बंगाल पुलिस ने उन्हें 50 लाख कैश के साथ गिरफ्तार कर लिया था। इस मामले में बंगाल पुलिस को अधिवक्ता राजीव कुमार और रांची में पूर्व में पदस्थापित ईडी के एक अधिकारी के बीच हुई व्हाट्सएप चैट की जानकारी मिली थी, जिसके बाद पिछले दिनों ने ईडी ने इस मामले को टेकओवर कर लिया है। ईडी के अधिकारी अधिवक्ता राजीव कुमार को कोलकाता से लाकर पिछले तीन दिनों से पूछताछ कर रहे है।
इधर, बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने व्यवसायी अमित अग्रवाल को ईडी द्वारा तलब किये जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा- ‘‘मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी, झारखंड महाघोटाले की जांच अब क्लाईमेक्स पर पंहुचने के क़रीब दिख रहा है। साहिबगंज के सुपर सीएम कहे जाने वाले आपके विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा जेल गये, आप चुप रहे। प्रेम, पिंटू, विशाल तक जाँच की आँच पहुँची। कई छापे पड़े।फिर भी आप चुप रहे। झारखंड सत्ता एवं नौकरशाही में सबसे उपर चर्चित नाम अमित अग्रवाल को अब ईडी ने बुलाया है।
अब तो चुप्पी तोड़िये और झारखंड ही नहीं देश-दुनियां को बताईये कि ये अमित कौन हैं और इनसे आपका, सोरेन परिवार का और आपकी पार्टी ही नहीं शासन-प्रशासन से कैसा व्यवसायिक नाता है?’’
वहीं बीजेपी सांसद निशिकांत दूबे ने ट्वीट कर कहा- अगस्त नहीं पार होगा, जिस अमित अग्रवाल के कारण मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी ने मेरे और मेरे परिवार के ऊपर 36 केस किया, मानहानि का केस अलग। ईडी ने उसे पूछताछ के लिए बुलाया, इनकम टैक्स का छापा पहले ही पड़ चुका है, उगलिये झारखंड को लूटने की कहानी।’’
पूर्व मंत्री और निर्दलीय विधायक सरयू राय ने कहा- ईडी ने आज कोलकाता के व्यवसायी अमित अग्रवाल को पूछताछ के लिए समन भेज दिया। अमित अग्रवाल ने ही अधिवक्ता राजीव कुमार को 50 लाख रुपये दिया था। इस गिरोह के कई अन्य शीघ्र ही ईडी की गिरफ़्त में आएंगे। सूत्र बताते हैं कोलकाता में राजीव कुमार को पकड़ा पहले गया, अमित अग्रवाल का एफआईआर बाद में हुआ।