गिरिडीह: बंद पड़ी पत्थर खदान में डूबने से सास-बहू की मौत हो गई. घटना की सूचना पर परिवार के सदस्य एवं अन्य ग्रामीण खदान पहुंचे, जिसके बाद मामले की सूचना बेंगाबाद थाने को दी गई. मंगलवार देर शाम को पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों शवों को खदान से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा.घटना बेंगाबाद थाना क्षेत्र स्थित मानजोरी पंचायत के मंडरडीह के समीप पालाखोरी गांव की है.
मिली जानकारी के अनुसार पालोखरी निवासी एटलस दास की 45 वर्षीय पत्नी धनेश्वरी देवी अपनी बहू 20 वर्षीय पूनम देवी के साथ पत्थर खदान में नहाने गई थी. नहाने के दौरान बहू पूनम देवी पानी से लबालब भरी खाई के पानी में डूबने लगी, जिसे बचाने के क्रम में सास भी गहरे पानी में चली गई और यहां दोनों डूब गई.
काफी देर तक जब दोनों वापस नहीं लौटी तो घर वालों ने खोजबीन शुरू की. खोजबीन के दौरान दोनों के खदान में डूबने का पता चला. खबर फैलते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ लग गई और खदान से शव को निकाला गया. बताया जाता है कि डेढ़ माह पूर्व ही नवविवाहिता पूनम की शादी एटलस दास के पुत्र कुलदीप दास के साथ हुई थी. इस संबंध में बेंगाबाद थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि खदान लंबे समय से बंद पड़ी थी. बारिश का मौसम होने के कारण खदान पानी से भरा हुआ था. दुर्घटनावश दोनों महिलाओं की मौत होने की बात बताई गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.