देवघर। नगर थाना क्षेत्र में झपटमार गिरोह का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। दस दिन के अंदर झपटमारी की दूसरी बड़ी वारदात ने पुलिस की गश्त के दावे की पोल खोल दी है। छिनतई की यह वारदात सोमवार को करीब डेढ़ बजे बाजार समिति के निकट हुई है।
इस वारदात में बिहार के जमुई जिले के चकाई थाना के रहने वाले संदीप बर्नवाल नामक व्यवसायी से 2.87 लाख की छिनतई हुई है। बताया जा रहा है कि यह वारदात बाइकर्स गिरोह के अपराधियों द्वारा अंजाम दिया गया है। पीड़ित का अपने गांव में किराना दुकान है।
इस दुकान के लिए सामान की खरीददारी देवघर आये थे। बाजार समिति के पास एक व्यक्ति से बातचीत के दौरान काले रंग की मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों में एक ने पैसा रखे झोले को झपटकर फरार हो गया। बाइक सवार युवकों में एक हेलमेट और दूसरे ने मास्क पहना हुआ था। सूचना के बाद कुण्डा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।