लातेहार। पुलिस ने झारखंड जनमुक्ति परिषद के उग्रवादी कमलेश यादव को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से दो बंदूक, 19 गोलियां और 50 हजार रुपये नकदी बरामद हुआ है। गिरफ्तार उग्रवादी मनिका थाना क्षेत्र के जानहो गांव का रहने वाला है।
लातेहार एसडीपीओ संतोष कुमार मिश्र ने पत्रकार वार्ता में बताया कि लातेहार एसपी अंजनी अंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि जेजेएमपी उग्रवादियों का एक दस्ता मनिका थाना क्षेत्र के डोंकी जंगल में छिपा हुआ है। कमलेश यादव उग्रवादियों को हथियार सप्लाई करने जाने वाला है। सूचना मिलने के बाद एसपी ने मनिका थाना प्रभारी शुभम कुमार के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम बनाई और उग्रवादी के धरपकड़ के लिए छापामारी करवाई।
एसपी के निर्देश पर थाना प्रभारी शुभम कुमार दल बल के साथ चामा और डोकी के बीच जंगल में घात लगाकर बैठ गए। इसी बीच उग्रवादी कमलेश यादव पैदल ही जंगल की ओर जाता हुआ दिखा। पुलिस ने उसे दौड़ा कर पकड़ लिया। जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से एक देसी कट्टा और 9 राउंड गोली के साथ-साथ 50 हजार रुपये नकदी भी बरामद हुए। बाद में उसे पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर छापेमारी कर पुलिस ने एक देसी बंदूक और 10 गोलियां भी बरामद की।
एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादी पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पहले से ही छह उग्रवादी कांड दर्ज हैं। पुलिस को उसने पूछताछ के दौरान कई महत्वपूर्ण सूचनाएं दी है।