चाईबासा। जिले के गुवा थाना क्षेत्र अंतर्गत गांगदा गांव से सीआरपीएफ एवं पुलिस की टीम ने पोस्टर लगाते एक नक्सली को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी मंगलवार की रात हुई है।
इस बाबत किरीबुरु के एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर ने बताया कि नक्सलियों के शहीद सप्ताह के दौरान बैनर-पोस्टर लगाने की जानकारी मिली थी। मंगलवार रात एक युवक नक्सलियों का हस्तलिखित बैनर गंगदा क्षेत्र में लगा रहा था। पुलिस ने जब उसे रुकने को कहा तो वह जंगल में भागने लगा। इसपर पहले से जंगल की घेराबंदी कर चुकी पुलिस टीम ने उसे घेरकर पकड़ा। तलाशी लेने पर उसके पास से नक्सलियों के शहीद सप्ताह से संबंधित बैनर बरामद हुए। गिरफ्तार नक्सली से पुलिस पूछताछ कर रही है।
टीम में किरीबुरु के इंस्पेक्टर वीरेन्द्र एक्का, सीआरपीएफ 197 बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी परविंदर सिंह, गुवा थाना प्रभारी अनिल कुमार यादव तथा जवान शामिल थे।