रांची । रांची के नामकुम थाने की पुलिस ने झारखंड चयन कर्मचारी आयोग (जेएसएससी) की जेई परीक्षा के प्रश्न पत्र और उत्तर लीक करने के मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपित का नाम रंजीत मंडल बताया गया है। वह गिरिडीह जिले के देवरी थाना क्षेत्र के बगारो का रहने वाला है। इसके पास से तीन मोबाइल फोन बरामद किया गया है। इसमें एक मोबाइल फोन से प्रश्न और उत्तर लीक किया गया था।
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि झारखंड चयन कर्मचारी आयोग (जेएसएससी) ने कनीय अभियंता नियुक्ति परीक्षा तीन जुलाई को संचालित किया गया था। परीक्षा शुरू होने से पहले कई घंटे पूर्व ही प्रश्न उत्तर व्हाटसएप में वायरल किये जाने के संबंध में मिथलेश कुमार महतो ने थाने में लिखित आवेदन दिया।
एसपी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी नीरज कुमार और थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने अनुसंधान के क्रम में आरोपित को ओडिशा के क्योझोर से गिरफ्तार किया। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। साथ ही मामले में कई लोगों की शामिल होने की भी बात सामने आयी है। उनकी तलाश में छापेमारी की जा रही है।