गोड्डा : नगर थाना क्षेत्र से पुलिस ने गुरूवार को भारी मात्रा में ब्राउन सुगर के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि सूचना मिली थी कि गोढ़ी मुहल्ला में एक लड़का सोनू शर्मा ब्राउन सुगर बेचने का काम करता है। इसी आधार पर गोढी बगीचे में छापेमारी कर सोनू शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने उसके पास से 17 पुड़यिा तथा 3 गोला ब्राउन सुगर का बरामद किया है।
सूत्रों ने बताया कि बरामद ब्राउन सुगर का कीमत करीब 35 हजार रूपये है। गिरफ्तार धंधेबाज से पूछताछ की जा रही है।