रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देवघर दौरे की भी कई राजनीतिक मायने है। पीएम के इस कार्यक्रम को लेकर पूरे संताल परगना प्रमंडल में भाजपा कार्यकर्त्ताओं में एक नया जोश नजर आया और प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर भाजपा के तमाम नेता संताल परगना क्षेत्र में सक्रिय नजर आये।
वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को इस क्षेत्र से आशा के अनुरूप सफलता नहीं मिल सकी थी । संताल परगना की 18 सीटों में भाजपा को सिर्फ 4 सीटें मिली थी। अब पीएम के इस कार्यक्रम के बहाने भाजपा संताल परगना में अपनी खोयी साख को वापस लाने की तैयारी में जुट गयी है।
प्रदेश भाजपा के सभी बड़े नेता लगातार पांच दिनों से देवघर के कैम्प किये हुए हैं। प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी, पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास, अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद समीर उरांव, गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे समेत पार्टी के दर्जन भर आदिवासी नेता लगातार संथाल में डटे हुए हैं। इन नेताओं ने गांव-गांव घूम कर पीएम के कार्यक्रम में भाग लेने को लेकर आमंत्रण भी सौंपा ,वहीं आज देवघर में एक लाख दीया जलाने की भी योजना बनायी गयी है।
बीजेपी की ओर से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में चार लाख लोगों को बुलाने की तैयारी है। बाबानगरी पूरी तरह से भगवामय नजर आ रहा है। देवघर के अलावा संतालपरगना के दुमका, जामताड़ा, पाकुÞड़, साहेबगंज और गोड्डा जिले में भी बीजेपी की ओर से पीएम के दौरे को लेकर कई बड़े-बड़े पोस्टर लगाये हैं, प्रदेश भाजपा के ही नहीं, बल्कि जिलों के स्थानीय नेता-कार्यकर्त्ता भी 12 जुलाई को देवघर में पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पार्टी कार्यकर्त्ताओं को ले जाने की तैयारी को पूरा कर चुके है।