रांची। राजधानी में शराब की बड़ी खेप बरामद की गई है। वरीय पुलिस अधीक्षक की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने ये कामयाबी हासिल की। बरामद शराब के गोरखधंधे का तार पंजाब के शराब माफिया से जुड़े होने की आशंका व्यक्त की जा रही है। पूरे मामले में पुलिस ने सुरेश प्रसाद नामक शख्स के साथ 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्त में आए सभी अपराधियों से पुलिस पूछताछ की जा रही है।
वरीय पुलिस अधीक्षक की सूचना पर कार्रवाई करते हुए खेलगांव थाना पुलिस ने छापामारी कर लालगंज स्थित घर से दो ट्रक शराब जब्त किया है। खबर के अनुसार शराब की इस बड़ी खेप को पंजाब से लाया गया था और बिहार भेजने की तैयारी की जा रही थी। जानकारी के अनुसार शराब माफिया पिछले कई महीने से इस इलाके में शराब मंगाकर तस्करी का काम कर रहे थे। शराब के साथ पकड़े गए सभी लोगों से पूछताछ की जा रही है। पूरे मामले में रांची पुलिस पंजाब पुलिस से भी संपर्क कर सकती है।