पलामू : सिमरिया जंगल से सोमवार को एक अधेड़ का शव बरामद हुआ है। शव की पहचान हरिहरगंज थाना क्षेत्र के ढाब कला गांव निवासी मथुरा यादव के 45 वर्षीय पुत्र विजय यादव के रूप में की गई है ।
मृतक के गर्दन पर धारदार हथियार से वार के निशान हैं। पुलिस ने मृतक के स्वजनों से घटना के बारे में पूछताछ की। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
बताया जाता है कि मृतक अपनी बाइक से शनिवार की दोपहर में घर से निकला था। वह देर रात तक वापस घर नहीं लौटा। स्वजनों ने उसकी काफी खोजबीन की।
खोजबीन के क्रम में सोमवार को उसका शव जंगल में पड़ा मिला । इसकी सूचना पुलिस को दी गई । इस संबंध में पिपरा थाना प्रभारी सूरज चैल ने बताया कि मामले में पुलिस गहनता से छानबीन में जुट गई है। ग्रामीण की हत्या की आशंका जताई जा रही है।