रांची: मांडर विधानसभा उपचुनाव के लिए हुए मतदान की मतगणना कड़ी सुरक्षा के बीच जारी है. सुबह से ही पंड्रा स्ट्रांग रूम के बाहर काउंटिंग को लेकर सुरक्षा बल तैनात हैं. रांची के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी और पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद है.
8:00 बजे सुबह से ही काउंटिंग शुरू है, अभी पहले राउंड की काउंटिंग जारी है. करीब 21 राउंड में काउंटिंग की जाएगी, उसके बाद यह निर्णय होगा कि मांडर विधानसभा उपचुनाव में किस प्रत्याशी की जीत होती है. ईटीवी भारत के संवाददाता हितेश कुमार चौधरी ने पंड्रा स्ट्रांग रूम का जायजा लिया.