देवघर। आगामी 12 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देवघर दौरा लगभग तय है। प्रधानमंत्री देवघर में पहली बार द्वादश ज्योतिर्लिंगों में सर्वश्रेष्ठ कामनालिंग बाबा वैद्यनाथ की विधिवत पूजा-अर्चना करेंगे। बतौर प्रधानमंत्री अपने देवघर दौरे के क्रम में नरेंद्र मोदी झारखंडवासियों को कई बड़े तोहफे भी देंगे। अपनी यात्रा के क्रम में प्रधानमंत्री देवघर में तैयार इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। उसके साथ ही यहां से यात्री विमानों की सेवा शुरू हो जाएगी।
वहीं प्रधानमंत्री अपने देवघर दौरे के क्रम में एम्स में तैयार 200 बेड के विशेष वार्ड का भी उद्घाटन करने वाले हैं। वैसे प्रधानमंत्री के हाथों कई महत्वपूर्ण बड़ी योजनाओं का उद्घाटन कराए जाने की भी योजना बनायी गयी है। हालांकि अभी उन योजनाओं को लेकर कुछ भी जानकारी सार्वजनिक नहीं की जा रही है। नरेंद्र मोदी अपने देवघर दौरे के क्रम में देवघर कॉलेज मैदान में महती जनसभा को भी संबोधित करने वाले हैं।
विश्वप्रसिद्ध श्रावणी मेला के उद्घाटन के ठीक एक दिन पहले पहली बार पीएम के आगमन को लेकर सरकारी स्तर पर जोरदार तैयारियां चल रही हैं। हालांकि पीएमओ की ओर से आधिकारिक तौर पर आगमन की तिथि की घोषणा अभी तक नहीं की जा सकी है। बावजूद उनके 12 जुलाई के आगमन को तय मानकर सारी तैयारियां तेज कर दी गयी हैं।