रांची। नामकुम थाना क्षेत्र के सदाबहार चौक समीप सीताराम मॉल में भीषण आग लगने से लाखों की संपत्ति जलकर खाख हो गई है। घटना सुबह करीब 5 बजे की है। आगजनी के बाद दमकल की दस गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई है। हालांकि, अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। आग कैसे लगी ? अभी इसके पीछे का कारण सामने नहीं आ पाया है।आशंका जताई जा रही है कि शार्ट सर्किट होने की वजह से आग लगी है।वहीं आग से करीब 50 लाख से ज्यादा नुकसान होने की आशंका है।
जानकारी के मुताबिक सीताराम मॉल में गुरुवार सुबह 5 बजे आग लगी और धीरे-धीरे आग पूरे मॉल में फैल गई। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने जब मॉल में आग लगे देखा तो इसकी सूचना पुलिस और मॉल के मालिक प्रकाश साहू को दी। जिसके बाद अग्निशमन विभाग को सूचना दी।मौके पर पहले चार दमकलगाड़ी पहुँची। उसके बाद और दमकल की गाड़ी को बुलाया गया है।