रांची: झारखंड की राजधानी रांची में शुक्रवार को हुई हिंसा पर पुलिस की टीम वासेपुर गैंग के ग्रुप एडमिन की तलाश में जुटी. जिला पुलिस खुफिया इनपुट के आधार पर इस तथ्य की जांच कर रही है. यह कहा जा रहा है कि वासेपुर गैंग के ह्वाट्सएप ग्रुप के जरिये शुक्रवार की नमाज के बाद सड़कों पर उतरने का आह्वान किया गया था.
इसमें कहा गया था कि भाजपा नेत्री नुपुर शर्मा के बयान के आधार पर विरोध जुलूस निकालने की बातें कही गयी थी. इसके बाद ही शुक्रवार को मेन रोड की सड़क पर उपद्रवियों ने तीन घंटे तक तांडव मचाया था. पुलिस की जांच में यह बात सामने आयी है कि वासेपुर गैंग के ह्वाट्सएप ग्रुप ने भीड़ जुटायी थी.