रांची। बीते शुक्रवार को रांची के मेन रोड में हुई हिंसा की जांच को लेकर दो सदस्यीय कमेटी आज मेन रोड पहुंची। कमेटी में शामिल वरिष्ठ आईएएस डा अमिताभ कौशल और अपर पुलिस महादिनेशक संजय लाटकर मेन रोड पहुंचे. उन्होंने वहां पर कोतवाली थाना, हिंदपीढ़ी थाना, लोअर बाजार थाना, डेली मार्केट थाना के पुलिस अफसरों के साथ पूरे मेन रोड का जायजा लेते दिखे। पुलिस अफसरों ने टीम को एक-एक चीज की जानकारी दे रहे हैं कि शुक्रवार कहां, कैसे हुई।
मालूम हो कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची हिंसा जांच के लिए दो सदस्यीय उच्चस्तरीय जांच समिति का गठन किया है। राजधानी में शुक्रवार को हुई घटना की जांच के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने वरिष्ठ आईएएस एवं सचिव डॉ0 अमिताभ कौशल और अपर पुलिस महानिदेशक संजय लाटकर के नेतृत्व में दो सदस्यीय उच्चस्तरीय जांच समिति का गठन किया है। यह कमेटी उपद्रव से जुड़े सभी पहलुओं की जांच कर एक सप्ताह के अंदर अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार को सौपेंगी।