रांची। राजधानी रांची के मेन रोड में हिंसक घटना के बाद से विभिन्न क्षेत्रों में सुरक्षा बल की गश्त तेज हो गई है। अब भी छह थाना क्षेत्रों में धारा 144 निषेधाज्ञा लागू है।
लोअर बाजार थाना क्षेत्र के गुदड़ी चौक पर इमारत ए शरिया की बैठक की सूचना पर पुलिस पहुंची और बैठक करने से मना किया। इसके बाद लोग वहां विरोध करने लगे। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि धारा 144 के दौरान किसी तरह की प्रेस कॉन्फ्रेंस या बैठक करना वर्जित है। विरोध की वजह से पुलिस ने इलाके को बैरिकेडिंग कर सील कर दिया और वहां रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती कर दी। रैपिड एक्शन फोर्स को देखकर सभी शांत हो गए।
इसके अलावा हिंसा मामले में अबतक लगभग 24 से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पूछताछ की जा रही है। कोतवाली थाना में डोरंडा के युवको ने बताया कि उनके पिता को देर रात घर से उठाया गया है। लेकिन अबतक नहीं छोड़ा गया है।