देवघर। बूढ़ई थाना क्षेत्र के धमनी के समीप सिंमगाड़िया गांव के पास सोमवार को अज्ञात चारपहिया वाहन की चपेट में आकर एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के मुताबिक बिहार के बांका जिला के डोमाखाड़ गांव के रहनेवाले फणीन्द्र सिंह अपनी मोटरसाइकिल से सवार होकर मधुपुर धमनी के रास्ते धनबाद जा रहा था, तभी वे किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए और गंभीर रूप से घायल हो गया।
स्थानीय लोगों की मदद से उसे मधुपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया,जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। कोई सुधार होता न देख चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए दुर्गापुर रेफर कर दिया। उसे इलाज के लिए ले ही जा रहा था कि उसने कुंडा मोड़ के समीप ही दम तोड़ दिया।