रांची: राजधानी में शुक्रवार को हुई हिंसा में घायल एक युवक रविवार को रिम्स से फरार हो गया हैl प्रदर्शनकारियों को नियांत्रित करने के लिए की पुलिस के द्वारा की गयी गोलीबारी के दौरान युवक की पीठ में गोली का छर्रा लगा थाl
साबिर अंसारी नाम के इस युवक को रिम्स में इलाज के लिए भर्ती कराया गया थाl राजधानी के इस्लाम नगर के साबिर के पिता का नाम अब्दुल गफ्फार है। साबिर को पीठ में गोली का छर्रा लगने के बाद घायल अवस्था में रिम्स के कार्डियोथोरेसिक एंड वैस्कुलर सर्जरी (सीटीवीएस) विभाग में भर्ती कराया गया थाl
विभाग के डॉक्टरों ने छर्रे को बाहर निकाल दिया। जिसके बाद उसे सर्जरी आईसीयू में भर्ती किया था गया था। मौका देख रविवार की सुबह वह वार्ड से फरार हो गया है।