जामताड़ा : साइबर थाने की पुलिस ने शनिवार को करमाटांड़ थाना क्षेत्र के चारघरा गांव से साइबर अपराध में संलिप्त पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान मनोज कुमार मंडल और उसके बेटे विजय कुमार मंडल के रूप में की गई है। दोनों काफी अरसे से साइबर ठगी की घटना को अंजाम दे रहे थे। इस ठगी के जरिए पिता-पुत्र ने करोड़ों की संपत्ति अर्जित कर रखी है। पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपित मनोज मंडल इससे पूर्व हुए पिछले पंचायत चुनाव के दौरान अपने पंचायत का उपमुखिया भी रह चुका है। सूत्रों का कहना है कि इस बार के पंचायत चुनावों में भी पिता-पुत्र ने अपने पैसों से एक प्रत्याशी को मुखिया पद पर चुनाव लड़वाया और उस प्रत्याशी ने जीत भी दर्ज कर ली।
साइबर थाना प्रभारी सुरेश प्रसाद ने बताया कि एसपी जामताड़ा मनोज स्वर्गियारी के निर्देश पर इंस्पेक्टर संजय कुमार के नेतृत्व में टीम ने दोनों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से पुलिस टीम ने एक मारुती बोलेनो कार, एक बुलेट, तीन मोबाइल, पांच अलग-अलग कंपनियों के सिम कार्ड बरामद किए हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार छापेमारी के दौरान पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। ना तो कोई घर का गेट खोल रहा था और ना ही अंदर से कोई जवाब ही दे रहा था। ऐसे में पुलिस की टीम पीछे का दरवाजा तोड़कर घर के अंदर दाखिल हुई और आरोपियों को गिरफ्तार किया। तकरीबन 5000 स्क्वायर फीट में बने सिंगल स्टोर मकान के नीचे इन शातिरों ने अंडर ग्राउंड तहखाने में कई कमरे बना रखे हैं।
घर में सारी लग्जरी सुविधाएं मौजूद हैं। इतना ही नहीं गांव के इस मकान में आरोपियों ने गल्ले की दुकान और करमाटांड़ स्थित सुभाष चौक पर मोबाइल की दुकान भी खोल रखी है। फिलहाल पुलिस की टीम इनके ज्ञात-अज्ञात संपत्तियों की जानकारी के लिए ईडी को जांच के लिए प्रस्ताव भेजने की तैयारी में जुटी है।