रांची: झारखंड में भगवान की तरह पूजे जानेवाले धरती आबा बिरसा मुंडा की आज 122वीं पुण्यतिथि है. बिरसा मुंडा कितने बड़े जननायक थे, इसका अंदाजा आप इससे लगा सकते हैं कि इनके नाम पर राज्य में कई योजनाएं चलती हैं, संसद भवन में भी इनकी प्रतिमा स्थापित है.
राज्यवासी हर मौके पर धरती आबा बिरसा मुंडा को बड़ी शिद्दत के साथ याद करते हैं और राज्य में हर जगह इनका नाम बड़े अदब से लिया जाता है. आज केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा उनकी जन्मस्थली उलिहातू पहुंचेंगे और श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे. इसके अलावा राज्यभर में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.