राँची: कई नामी व्यवसायियों के घर और ऑफिस में इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी की खबर है। जानकारी के मुताबिक गुरूवार की सुबह से ही इनकम टैक्स की टीम कांके रोड मेन रोड स्थित चर्च कंपलेक्स और अपर बाजार में व्यवसायियों के ठिकाने पर पहुंचकर छापेमारी करने की सूचना है।छापेमारी के दौरान इनकम टैक्स की टीम कागजात को खंगाल रही।