रांची। एडीजी अनुराग गुप्ता को सरकार द्वारा आरोप मुक्त करने पर विधायक सरयू राय ने सवाल उठाया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि जैसे रघुवर दास ने पूजा सिंघल को आरोप मुक्त किया था वैसे ही हेमंत सोरेन सरकार ने अनुराग गुप्ता को आरोप मुक्त कर दिया।
आईपीएस अधिकारी अनुराग गुप्ता को राज्य सरकार ने बीते नौ मई को 26 महीने के बाद निलंबन मुक्त कर दिया था। अनुराग गुप्ता के खिलाफ चल रही विभागीय कार्रवाई को सरकार ने आरोपमुक्त करते हुए निरस्त करने का आदेश दिया है। गृह कारा विभाग ने इसको लेकर मंगलवार को अधिसूचना जारी की थी। अधिसूचना में लिखा गया है कि विशेष शाखा के तत्कालीन एडीजी जो वर्तमान में एडीजी प्रतिक्षण के पद पर तैनात हैं। अधिसूचना जारी होने के बाद सरयू राय ने बुधवार को ट्वीट कर प्रतिक्रिया दी है।