जमशेदपुर : सरायकेला–खरसावां जिला के RIT भाजपा मंडल अध्यक्ष अमितेश अमर के तीन साल के पुत्र का अपहरण का प्रयास तीन युवकों ने किया. इन तीनों की करतूत सीसीटीवी में कैद हो गयी. इस मामले में बिष्टुपुर थाना क्षेत्र में शिकायत दर्ज करायी गयी है. अमितेश अमर थाना में लिखे आवेदन में उन्होंने कहा है कि कल की रात के सवा दस बजे के करीब सभी परिवार के लोग बिष्टुपुर स्थित तिवारी बेचर के पास स्थित सॉफ्टी कॉर्नर के पास आईसक्रीम खाने गए.
इसी क्रम में दो युवक में से एक ने मेरे बेटे को गोद में ले लिया और बात करते-करते बाहर हाफ पैंट में खड़े युवक के पास आ गया. तब तक मेरी पत्नी की नजर उस पर पड़ गई, उसने तुरंत बेटे को गोद में वापस ले लिया. जब तक मैं वहां पहुंचा तब तक सभी लड़के वहां फरार हो गए. वहीं पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. आवेदन के माध्यम से अमितेश अमर ने पूरे मामले के उदभेदन की मांग की है.