सरायकेला: जिले के आदित्यपुर में ट्रिपल मर्डर से दहशत फैल गई है. घटना देर रात की बताई जा रही है जहां 3 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वारदात के बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. मरने वालों में आशीष गोराई, राजू गोराई एवं सुबीर चटर्जी शामिल हैं. शेरू और छोटू यादव नमक अपराधियों पर हत्या का शक जताया जा रहा है. घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस इसे गैंगवार से जोड़कर देख रही है. एसपी आनंद प्रकाश ने मामले पर खुद मोर्चा संभाल रखा है. इस संबंध में उन्होंने कुछ भी बोलने से मना कर दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
इस हत्याकांड में छोटू यादव का नाम सामने आ रहा है. बताया जा रहा है कि छोटू ने अपने साथी शेरू के साथ मिलकर सुबीर चटर्जी, आशीष गोराई और राजू गोराई की गोली मारकर हत्या की. घटना स्थल पर मृतकों के अलावा अन्य लोग भी मौजूद थे. सूचना पाकर एसडीपीओ हरविंदर सिंह भी टीएमएच अस्पताल पहुंचे. घटना स्थल पर मृतक राजू गोराई का भाई किशन गोराई भी मौजूद था.
प्रत्यक्षदर्शी किशन ने बताया कि वो लोग सतबहनी मैदान में पार्टी कर रहे थे. तभी नई बोलेरो में छोटू यादव, शेरू और अन्य तीन-चार लोग पहुंचे. सभी के पास बंदूक थी. आशीष को गन प्वाइंट पर लिया. इसी बीच राजू और सुबीर उसे बचाने पहुंचे. छोटू ने पहले आशीष को गोली मारी और फिर राजू और सुबीर को. इस बीच उसके साथ आए अन्य लोगों ने भी फायरिंग शुरू कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद सभी मौके से फरार हो गए. किशन ने बताया कि छोटू और आशीष के बीच दो दिनों पूर्व विवाद हुआ था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.