गिरिडीह। जिले के जमुआ थाना क्षेत्र में गिरिडीह जमुआ रोड के कारोडीह में दो बाइक के बीच मंगलवार दोपहर को हुई टक्कर में एक बाइक चालक ललन गिरी की मौत हो गई, जबकि दूसरा बाइक चालक इंमतियाज आलम गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
मो. आलम पचम्बा थाना के बिशनपुर का रहने वाला था। मृतक ललन गिरी जमुआ के लटाकी गांव का रहने वाला था। घटना की जानकारी मिलने के बाद जमुआ थाना पुलिस भी घटनास्थल पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घायल को स्थानीय अस्पताल भेजा गया।