लखनऊ। उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में एक कैमिकल फैक्ट्री में भीषण हादसा हुआ है। हापुड़ में एक केमिकल फैक्ट्री में बॉयलर फटा। हापुड़ में एक फ्रैक्ट्री में बॉयलर फटने की घटना में 9 लोगों की मृत्यु हुई है। घटना स्थल पर जांच के लिए फोरेंसिक टीम पहुंची। घटनास्थल पर कई फायर टेंडर मौजूद हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, धमाका इतना तेज था कि आसपास की कई फैक्टरियों की छतें उड़ गईं। पुलिस प्रशासन व दमकल विभाग ने मौके पर पहुंच कर राहत कार्य शुरू किया और कई लोगों को वहां से सुरक्षित निकाला।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उत्तर प्रदेश के हापुड़ में एक केमिकल फैक्ट्री में बॉयलर ब्लास्ट में जान गंवाने वालों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की (9 लोगों की मौत, 19 घायल)। उन्होंने कहा, “राज्य सरकार सक्रिय रूप से घायलों के इलाज और हर संभव मदद में शामिल है।”
हापुड़ की डीएम मेधा रूपम ने कहा कि यहां पर इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बनाने की मान्यता थी, लेकिन अब ये जांच का विषय है कि यहां क्या चल रहा था। अब तक 19 लोग घायल हैं और 9 लोगों की मृत्यु हुई है। मामले में फॉरेंसिक टीम जांच कर रही है। जांच कमेटी का गठन होगा। जो भी दोषी पाए जाएंगे उन पर कार्रवाई होगी।