मेदिनीनगर। जिला के नावाबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत तुलबुला गांव में नक्सली संगठन टीपीसी के सदस्यों ने 40 बोरा बीड़ी पत्ता जलाकर राख कर दिया। बीड़ी पत्ता ब्रजेश तिवारी नामक कारोबारी का बताया गया है। नक्सलियों ने एक पर्चा छोड़कर इस घटना में संलिप्तता स्वीकार की है।
जानकारी अनुसार नक्सलियों ने लेवी की मांग की थी। लेवी नहीं मिलने पर घटना को अंजाम दिया। ग्रामीणों के अनुसार, शुक्रवार की देर रात एक बोलेरो और बाइक से कुछ लोग पहुंचे और टीपीसी जिंदाबाद का नारे लगाते हुए रखे बीड़ी पत्ता को आग के हवाले कर दिया। शनिवार की सुबह तक पूरा बीड़ी पत्ता जलकर राख हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर शनिवार को नावाबाजार थाना प्रभारी दीपक कुमार दास घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच की।
उल्लेखनीय है कि बीड़ी पत्ता के कारोबारियों से नक्सलियों द्वारा लेवी वसूली जाती है। इस कारोबार में लगे लोगों की परेशानी यह है कि इन दिनों लेवी वसूली करने वाले कई नक्सली संगठन बन चुके हैं। कारोबारियों में भय पैदा करने की नीयत से इस तरह की कार्रवाई की गई है।