सरायकेला। सरायकेला-खरसावां जिलांतर्गत गम्हरिया पावर ग्रिड से करीब दो सौ मीटर की दूरी पर टाटा-कांड्रा मार्ग के सर्विस रोड से सटे नाले में विगत 25 मई को मिले सड़े-गले शव के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक महिला समेत चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गम्हरिया थाना में शनिवार को आयोजित प्रेस वार्ता में सरायकेला के एसडीपीओ हरविंदर सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान विक्रम कुमार महतो के रूप में की गई है।
इस मामले में सुषमा कुमारी समेत उसके पति सितारी पूर्ति, देवर मंगल सिंह पूर्ति और जय सिंह पूर्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उक्त घटना में प्रयुक्त चार बोरा, सात मीटर रस्सी, शव लपेटने में प्रयोग किया गया बैनर, एक चाकू, एक डंडा और एक स्पलेंडर मोटरसाइकिल (संख्या- जेएच 22बी/7536) भी बरामद कर लिया है। एसडीपीओ ने बताया कि मृतक विक्रम का सुषमा पूर्ति के साथ अवैध संबंध था। इसकी जानकारी महिला के पति सितारी पूर्ति को होने के बाद उसने अपने भाई मंगल सिंह पूर्ति और जय सिंह पूर्ति के साथ मिलकर गम्हरिया के दुगनी गांव में विक्रम की हत्या कर दी। हत्या करने के बाद उसके शव को पावर ग्रिड के पास स्थित नाले में लाकर फेंक दिया।
उन्होंने बताया कि पूरे मामले में बहुत ही प्रोफेसनल तरीके से काम करते हुए सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की गई। पूछताछ के दौरान सभी आरोपितों द्वारा हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर लिया है। उसके बाद सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।