धनबादः तीसरे चरण में धनबाद के ग्यारकुण्ड प्रखंड के मेढ़ा पंचायत में हंगामा हो गया. पंचायत के बूथ संख्या 77 पर फर्जी मतदान की शिकायत पर कुछ लोगों ने जमकर हंगामा किया. हंगामे के कारण यहां घंटों मतदान प्रक्रिया बाधित रही. बताया जा रहा है कि एक वोटर दूसरी बार वोड डालने के लिए बूथ पर पहुंचा था. यहां बूथ पर मौजूद प्रत्याशी के एजेंट सौरभ बाउरी ने मतदान के लिए आए वोटर को लेकर एतराज जताया.
इसके बाद हंगामा शुरू हो गया. लोगों ने पूरी मतदान प्रकिया को रद्द करने की मांग शुरू कर दी. वहीं पीठासीन पदाधिकारी का कहना है कि यदि किसी वोटर द्वारा दूसरी बार मतदान किया जा रहा था तो इसकी शिकायत मुझसे करनी चाहिए थी. लेकिन सौरभ द्वारा हंगामा खड़ा कर दिया गया. पीठासीन पदाधिकारी का कहना है कि निर्वाचन के वरीय अधिकारियों को मामले की सूचना दे दी गई है.