खूंटी। खूंटी थाना की पुलिस ने डड़गामा गांव के रास्ते में मैदान के पास सोमवार की रात छापामारी कर प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के एरिया कमांडर नोवेल शांति पूर्ति दस्ता के दो सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार उग्रवादियों में पश्चिमी सिंहभूम जिले के बंदगांव थाना अंतर्गत कोनसेया गांव का मंगरा कुम्हार उर्फ मंगरा और लड़ाउली गांव के सुखलाल सांडी पूर्ति उर्फ कैता शामिल हैं। उनके पास से पुलिस ने एक उम्दा किस्म की देसी कारबाइन, एक मैगजीन, कार्बाइन की 10 गोलियां, पीएलएफआई संगठन का लेटर पैड और चंदा रसीद बरामद किया है।
एसडीपीओ अमित कुमार ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि एसपी को सोमवार रात लगभग दस बजे गुप्त सूचना मिली की पीएलएफआई के एरिया कमांडर नोवेल शांति पूर्ति दस्ता के दो सक्रिय सदस्य हथियार के साथ डड़गामा गांव की ओर आ रहे हैं। सूचना के सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई के लिए एसपी ने खूंटी थाना प्रभारी पिंकू कुमार यादव के नेतृत्व में एक छापामार दल का गठन किया। छापामार दल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए डड़गामा जाने वाले रास्ते में मैदान के पास छापामारी कर दोनों उग्रवादियों को हथियार के साथ धर दबोचा।
एसडीपीओ ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में यह पता चला है कि पीएलएफआई के उक्त इनामी एरिया कमांडर ने अपने दस्ते के दोनों सक्रिय सदस्यों को खूंटी और मुरहू क्षेत्र में संगठन विस्तार के लिए भेजा था। बताया गया कि पिछले दिनों पुलिस मुठभेड़ में पीएलएफआई कमांडर लाका पहान के मारे जाने के बाद खूंटी-मुरहू क्षेत्र में पीएलएफआई का संगठन कमजोर हुआ है। खूंटी-मुरहू क्षेत्र में संगठन का विस्तार कर उसमें नई धार देने की कवायद में पीएलएफआई का उक्त इनामी एरिया कमांडर जुटा हुआ है। एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार दोनों उग्रवादियों के आपराधिक इतिहास और संगठन में उनके दायित्व व कार्यकलापों के बारे में आवश्यक जानकारी जुटाई जा रही है।