रांची: 48 वर्षीय महिला का शव उसके ही घर के पास से मिला है. ग्रामीणों ने महिला का शव कुंआ में देखा और पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद लापुंग थाना की पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव को कुंए से निकलवाया. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. मामला लापुंग थाना क्षेत्र के दोलैचा गांव का है, जहां टिकराटोली निवासी सकरा उरांव की 48 वर्षीय पत्नी हीरा देवी का शव मिला है.
पुलिस ने हीरा देवी का शव उसके घर के बारी के कुआं से बरामद किया है. महिला के पति ने लापुंग पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी देर रात तक शराब के नशे में थी. मंगलवार की अहले सुबह करीब 3 बजे वह बिस्तर से उठकर घर से बाहर निकल गई थी. जिसके बाद सुबह 8 बजे आसपास के लोगों ने कुएं में उसका शव देखा. फिर लापुंग पुलिस को इसकी सूचना दी गई.
जांच में जुटी पुलिस:
महिला हीरा देवी प्राथमिक विद्यालय दोलैचा में रसोईया के पद पर काम करती थी. लापुंग थाना प्रभारी त्रिपुरारी कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए रांची के रिम्स भेजा गया है. रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा कि महिला की मौत किस कारण से हुई है. हालांकि, पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.