रांचीः पहले चरण का मतगणना कार्य शुरू हो चुका. स्ट्रांग रूम से निकालकर मत पेटियों को काउंटिंग हॉल में पहुंचाया गया. जहां सील खोलकर मतपत्रों को गिनती की प्रक्रिया शुरू हो गई है. पूरे चुनाव प्रक्रिया के वरीय प्रभारी डीडीसी विशाल सागर काउंटिंग हॉल का निरीक्षण किए. सभी कर्मचारियों को आराम से और पूरे ध्यान से मतपत्रों की गिनती का निर्देश दिया. मालूम हो कि रांची जिले के तमाड़, बुंडू, सोनाहातू और राहे में कुल 57 पंचायत में हुए मतदान की गिनती के लिए पंडरा बाजार समिति प्रांगण के चार हॉल में गिनती की प्रक्रिया शुरू हुई है.
मालूम हो कि वोटों की गिनती के लिए चारों हॉल में कुल 119 टेबल लगाए गए हैं. वोटों की गिनती और स्ट्रांग रूम से मतपेटियों को लाने के लिए 1389 कर्मचारियों और मजदूरों को तैनात गया है. मालूम हो कि मुखिया पद के लिए 251, वार्ड सदस्य पद के लिए 423, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 171 और जिला परिषद पद के लिए 43 प्रत्याशी यानि कुल 888 प्रत्याशियों की जीत हार का फैसला वोटों की गिनती पूरी होने के साथ ही हो जाएगी. पंडरा बाजार समिति स्थित बनाए गए काउंटिंग हॉल में सबसे पहले वार्ड सदस्य पद के लिए डाले गए मतपत्रों की गिनती होगी.
चारो प्रखंड में कुल 423 पदों के लिए गिनती पूरी होने के बाद 57 मुखिया पद के 251 उम्मीदवारों के भाग्य का निर्णय होगा. इसके बाद पंचायत समिति सदस्य और सबसे अंत में जिला परिषद पद के वोटों की गिनती होगी. जिला पंचायती राज पदाधिकारी वीरेंद्र चौबे के अनुसार काउंटिंग की पूरी व्यवस्था कर ली गई है. सबकुछ ठीक रहा तो शाम से पहले ही सभी पदों के लिए वोटों की गिनती पूरी कर ली जाएगी.
433 प्रत्याशी चुने गए हैं निर्विरोध प्रथम चरण में रांची के तमाड़, सोनाहातू, बुंडू और राहे के कुल 57 पंचायतों में चुनाव हुए. जिसमें 7 जिला परिषद पद, 65 पंचायत समिति सदस्य, 57 मुखिया और 648 वार्ड सदस्य पद के लिए चुनाव होने थे. मगर 433 प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए थे. इसमें वार्ड सदस्यों की संख्या 425 और पंचायत समिति सदस्य की संख्या 8 है. इसलिए वार्ड के 423 पद और पंचायत समिति सदस्य के 57 पद पर ही वोटिंग कराई गई.