रांची। राज्य में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आठ जिलों के 26 बूथों पर सोमवार को पहले चरण के लिए पुनर्मतदान संपन्न हो गया। राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार आठ जिलों में 59.14 प्रतिशत मतदान हुआ। इन आठ जिलों में सबसे ज्यादा चतरा में 79.12 प्रतिशत मतदान हुआ। जबकि सबसे कम मतदान का बोकारो 31.43 प्रतिशत मतदान हुआ।
गढ़वा से 61, चतरा से 79.12, हजारीबाग से 62.50, गोडडा से 71.29, बोकारो से 31.43, सिमडेगा से 44.89, पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) 61.66 और सरायकेला-खरसांवा 61.23 प्रतिशत मतदान हुआ है।
उल्लेखनीय है कि पंचायत चुनाव के पहले चरण के मतपत्रों में गड़बड़ी और कई अन्य कारण की वजह से राज्य निर्वाचन आयोग ने आठ जिलों के 26 बूथ पर पुनर्मतदान का फैसला लिया था।