रांची। रांची के कटहल मोड़ के पास टेंडर हर्ट स्कूल बस में शुक्रवार को आग लग गयी। आग बस के पीछे वाले टायर के पास लगी। हालांकि, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। किस वजह से आग लगी है यह पता नहीं चल पाया है। जब तक दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंचती बस पूरी तरह से जल गयी।
बस के ड्राइवर ने बताया कि बस के पिछले हिस्से से धुआं निकलने लगा। इससे पहले कि कुछ समझते आग की लपटों ने पूरी बस को चपेट में ले लिया। संयोग था कि बस में स्कूल का कोई भी बच्चा नहीं था। बस के चालक और खलासी ने कूदकर जान बचायी। थाना प्रभारी ने बताया कि फ्रायर बिग्रेड के वाहन ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।