रांची। पंचायत चुनाव को लेकर राज्यभर में नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। एक तरफ नक्सली पर्चा फेंक चुनाव का बहिष्कार करने में जुटे है। वहीं, दूसरे तरफ झारखंड पुलिस चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। इसी क्रम में आज एसएसपी सुरेन्द्र कुमार झा नक्सल घोर प्रभावित इलाका तमाड़ पहुंचे। एसएसपी खुद बुलेट चला कर नक्सल इलाके का दौरा किए है। एसएसपी ने बूथ और रूट का सत्यापन किया है। तमाड़ के घनघोर जंगल में आज करीब 100 किलोमीटर तक एसएसपी ने खुद बुलेट चलाया और एक-एक बूथ की जांच की। मौके पर मौजूद पदाधिकारियों को चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न कराने को लेकर दिशा-निर्देश भी दिए है। इधर, एसएसपी सुरेन्द्र कुमार झा ने कहा कि नक्सल प्रभावित इलाके में नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान जारी रहेगा। नक्सलियों के हर एक मुकाम को बर्बाद करने के लिए रांची पुलिस हर तरह से कार्रवाई कर रही है। नक्सलियों के खिलाफ सूचना देने वालों का नाम गुप्त रखा जाएगा।
नक्सलियों के खिलाफ भी चलाये जा रहे है अभियान
पहले चरण चुनाव से पूर्व राजधानी के नक्सल प्रभावित इलाकों में एसएसपी सुरेन्द्र कुमार झा के निर्देश लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसको लेकर लगातार दिशा-निर्देश दे रहे है। एसएसपी खुद जंगल में जवानों का हौसला बढ़ाने के लिए जा रहे है।एसएसपी ने निर्देश पर एक-एक इलाकों को खंगाला जा रहा है। वहीं, इलाके के डीएसपी, थानेदार को कई सावधानी बरतने का निर्देश दिए है।