रांची। IAS पूजा सिंघल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। गुरुवार को इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी गयी है। वहीं मालूम हो कि होटवार जेल में बंद आईएएस पूजा सिंघल की पांच दिनों का रिमांड आज से शुरू हो रहा है। आज सिंघल को पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय भेजा गया है। हालांकि उनकी की तबियत खराब होने की भी सूचना मिली है।उनका मेडिकल टीम जांच कर रही है।
आईएस पूजा सिंघल के सीए सुमन कुमार सिंह को रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद ईडी ने कोर्ट ने पेश किया। 8 मई को ईडी ने उसे पांच दिनों के लिए रिमांड पर लिया था। जिसकी अवधि आज समाप्त हो रही है। सुमन कुमार सिंह को मुख्य न्यायाधीश डॉ. रविरंजन एवं एसएन प्रसाद के कोर्ट में पेश किया गया। जहां सुनवाई हुई। ईडी ने कोर्ट से नौ दिनों के रिमांड की मांग की थी, लेकिन कोर्ट ने 4 दिनों का रिमांड दिया है।