धनबादः जय प्रकाश नगर में बीटेक के छात्र रूपम मंडल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. जय प्रकाश नगर में वह अपने पांच से छह साथियों के साथ प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था. यहां सभी साथी एक किराए के मकान में एक कमरे में रहते थे. रूपम दुमका जिला के गगरा का रहने वाला था. बाथरूम में उसका शव फांसी के फंदे से झूलता पाया गया. लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुची और आगे की प्रकिया में जुटी है. मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है. जिसमे रूपम ने किसी लड़की से प्यार करने का जिक्र किया है. पुलिस ने सुसाइड नोट को जब्त कर लिया है.
मकान मालिक का कहना है कि वह शादी समारोह में पटना गए हुए. आज सुबह ही वह ट्रेन से लौटे हैं. सुबह में सूचना दी गई कि रूपम ने बाथरूम में फांसी लगा ली है. उसके अन्य साथी सुबह जब बाथरूम गए तब घटना की जानकारी हुई. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है. जिसमे किसी लड़की से प्यार का जिक्र है. पुलिस अब आगे की कार्रवाई में जुटी है.
वहीं पास में ही रहने वाले मृतक के मामा ने बताया कि रूपम यहां किराए के मकान में रहकर कंपटीशन की तैयारी कर रहा था. आज घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे हैं. अपने सुसाइड नोट में रूपम ने अपनी मौत के लिए एक लड़की को जिम्मेदार ठहराया है. लड़की से धोखा मिलने के बाद उसने यह कदम उठाया है. सुसाइड नोट में लड़की के भाई बाप और नाना को मौत के लिए मुख्य रूप से जिम्मेदार ठहराया गया है. उनके नाम भी सुसाइड नोट में दर्ज है.