पलामू। जिला सेंट्रल जेल में शनिवार को दंडाधिकारी की मौजूदगी में अचानक छापेमारी हुई। इस छापेमारी में शामिल टीम की ओर से स्पेशल रूप से कोयलांचल के डॉन विकास तिवारी की सेल की जांच की गयी।
पलामू सेंट्रल जेल में छापेमारी की गयी है। इसमें डॉन विकास तिवारी के सेल की तलाशी ली गयी है। करीब एक घंटे तक चले इस छापेमारी में विकास तिवारी की सेल से किसी प्रकार की आपत्तिजनक सामग्री बरामद नहीं हुई है। इस छापेमारी टीम में एसडीपीओ सुरजीत कुमार, टाउन थाना के अरुण कुमार महथा और दंडाधिकारी मौजूद रहे। विकास तिवारी कोयलांचल के कुख्यात भोला पांडे गिरोह का सरगना है। वो सुशील श्रीवास्तव हत्याकांड में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है।

यहां बता दें कि पलामू सेंट्रल जेल में पिछले चार वर्षों से विकास तिवारी को रखा गया है। राज्य मुख्यालय से निर्देश के बाद विशेष रूप से पलामू सेंट्रल जेल में विकास तिवारी को लेकर छापेमारी हुई थी। इसको लेकर जो जानकारी निकलकर सामने आ रहे है उसके अनुसार रामगढ़ में भोला पांडेय गिरोह से जुड़ा हुआ एक व्यक्ति पंचायत चुनाव लड़ रहा था, जिसके विरोध में किसी ने भी नामांकन दाखिल नहीं किया था। इसी मामले को लेकर पलामू सेंट्रल जेल में छापेमारी हुई है।
इससे पहले करीब तीन वर्ष पहले भी पलामू सेंट्रल जेल में छापा मारकर विकास तिवारी के सेल की तलाशी हुई थी। उस वक्त इस छापेमारी में विकास तिवारी के सेल से विदेशी कंपनी राडो की महंगी घड़ी, हिमालयन का पानी समेत कई ब्रांडेड और महंगी सामग्री बरामद की गयी थी।