सुकमा : छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में दो इनामी नक्सलियों ने पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा के समक्ष आत्मसमर्पण किया है।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि जिले के इनामी नक्सली मड़कम जितेंद्र उर्फ सन्ना और गड़पा नागेश ने कल पुलिस अधीक्षक श्री शर्मा के समक्ष आत्मसमर्पण किया। मड़कम जितेन्द्र केरलापाल एरिया कमेटी का सक्रिय सदस्य था। उस पर दो लाख रुपए और गड़पा पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित था।
पुलिस अधीक्षक श्री शर्मा ने बताया कि आत्मसमर्पित दोनों नक्सली कई सालों से नक्सली संगठन से जुड़े हुए थे। दोनों नक्सली नक्सली चिंतलनार, चिंतागुफा एवं जगरगुंडा थाना क्षेत्र में घटित सड़क काटने, आईईडी प्लांट करने, आम नागरिक की हत्या, पुलिस की सर्चिंग पार्टी पर फायरिंग तथा स्पाइक्स लगाने जैसे कई नक्सली वारदातों में शामिल रहे हैं।